News Details
News image

GC Jind student bagged second position in Pithhu Championship


Posted on 27/01/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद प्रेस रिलीज 27 जनवरी 2024 छात्रा स्नेहा ने नेशनल पिट्ठू चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय जींद की प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने नेशनल पिट्ठू चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि खेलों के माध्यम से छात्राएं देश का नाम ऊंचा कर रही हैं, सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को यह अवसर प्रदान किया जाना चाहिए ताकि सभी की प्रतिभा निकाल कर सामने आए। महाविद्यालय के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि चौथी सीनियर नेशनल पिट्ठू चैंपियनशिप, पीट्ठू एसोसिएशन ऑफ गुजरात, ने 13 से 16 जनवरी के मध्य श्री स्वामीनारायण मिशन, सूरत, गुजरात में आयोजित की । जिसमें छात्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।