News Details
News image

Convocation Ceremony Program at GC Jind


Posted on 26/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद दिनांक 23 फरवरी 2024 54 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह राजकीय महाविद्यालय जींद का 54 वां दीक्षांत समारोह प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया I दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय डॉ रणपाल सिंह, उप कुलपति, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद ने शिरकत कीI मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति को हरियाणा में सबसे पहले यूनिवर्सिटी ने लागू किया । एक सत्र के दौरान नई शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा चुका है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पदम श्री, श्री महावीर गुड्डू, एडिशनल डायरेक्टर, हरियाणा कला परिषद, डॉ रमेश पांचाल, डिप्टी सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल जींद एवं डॉ निहाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी ने शिरकत की। महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में बहुत ही होनहार और मेहनती विद्यार्थी हैंI लगभग 800 से ज्यादा विद्यार्थी प्रति वर्ष डिग्रियां प्राप्त करते हैंl समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों कपिल, रमन, पिंकी, मोनिका, रितु और मौसम को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के कला, वाणिज्य और विज्ञान स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इस व्यवस्था के अनुसार पीजी के छात्र एवं छात्राओं ने पीले रंग के अंग वस्त्र और यू जी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने नीले रंग के अंग वस्त्र को धारण किए । विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए पदम श्री, श्री महावीर गुड्डू ने राजकीय महाविद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी हूं, उसमें 90% से ज्यादा योगदान राजकीय महाविद्यालय का रहा है। सीआरएसयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ निहाल सिंह ने भी इस कड़ी में कहा की परीक्षा विभाग ने पूरी कोशिश की है कि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा डिग्रियां मिले और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। डॉ रमेश पांचाल, डिप्टी सिविल सर्जन, नागरिक अस्पताल जींद ने साधारण तरीके से कहा कि महाविद्यालय दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उन्हें छात्र जीवन का स्मरण हुआ और उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने भी इसी महाविद्यालय से डिग्री ली है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ विशाल, रजिस्ट्रार, राजकीय महाविद्यालय जींद ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और सभी शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ सदस्यों, व विद्यार्थियों का आभार प्रकट कियाI