News Details
News image

General awareness program


Posted on 01/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद में दिनांक 31 /1/ 2024 को महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इस कार्यक्रम में मतदान के बारे में और एक जिम्मेदार मतदाता कैसे बनें, इसके बारे में जानकारी प्रदान कीl बहुत से लोग मतदान करना चाहते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसकी आवश्यकता और इसे डालने के तरीके के बारे में जानकारी नहीं होती है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को करने में सहायता करती है। ईवीएम को दो यूनिटों से तैयार किया गया है: कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से कैसे जोड़ा गया है इसे विस्तृत तौर पर बताया गया lदेवराज मलिक, अधिवक्ता पैनल, हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण ने एसिड हमलों के पीड़ितों के मामले में शामिल कानूनीताओं के साथ-साथ लोकतंत्र में व्यक्तिगत मतदान की भूमिका के बारे में बताया जबकि डॉक्टर सूरजमल BAO- सह - EVM मास्टर ट्रेनर जींद जिला ने भी वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली के बारे में बताया इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे