News Details |
NCC UNIT news
Posted on 06/07/2024
*राजकीय महाविद्यालय जिंद की एनसीसी यूनिट ने लहराया परचम*
15 हरियाणा बटालियन द्वारा कमांडिंग अधिकारी जगजोत डोडी के नेतृत्व में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में राजकीय महाविद्यालय जिंद की एनसीसी यूनिट ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अपना परचम् लहराया । कैम्प में कुल मिलाकर 19 संस्थाओ के 600 कैडेट्स ने भाग लिया । एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बतरा ने बताया कि वार्षिक प्रशिषण कैम्प के दौरान कैडेट्स के लिये एकल एवं ग्रुप प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया।
ड्रिल प्रततियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वालीबॉल और टेबल ड्रिल इत्यादि ग्रुप प्रतिस्पर्धाओ में राजकीय महाविद्यालय की सीनियर डिवीज़न बॉयज़ ने गोल्ड , रिले रेस, टग ऑफ़ वार में सिल्वर मेडल हासिल किया, भाषण पर्टियोगिता में कैडेट रोहित ने ब्रोंज मेडल जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
एनसीसी की सीनियर विंग गर्ल्स ने थ्रो बॉल, रस्साकाशी, टेबल ड्रिल , रिले रेस में गोल्ड मेडल, ग्रुप सिंगिंग और ग्रूप डाँस में सिल्वर मैडल, आर्टिकल राइटिंग में अंशु बुरा ने गोल्ड, आस्था और निशु पाइलटिंग में गोल्ड, आस्था ने एंकरिंग में गोल्ड, मोनिका ने पोस्टर मेकिंग में ब्रोंज हासिल कर महाविद्यालय को गोरवान्वित किया।
सीनियर डिवीज़न में सर्वाश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट का खिताब राकेश और सीनियर विंग में कैडेट आस्था ने हासिल किया। प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट बतरा और श्रीमति पुष्पा ढानडा ने एनसीसी यूनिट की गोरवामय उपलब्धि पर उन्हे हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
|