News Details
News image

One day Media Workshop by Mass Communication Department


Posted on 26/09/2023

राजकीय महाविद्यालय जींद कार्यक्रम रिपोर्ट मीडिया वर्कशॉप दिनांक -25/09/2023 आज राजकीय महाविद्यालय, जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय मीडिया वर्कशॉप का आयोजन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बालाराम, इंचार्ज, जनसंचार विभाग, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज के दिन सोशल मीडिया विद्यार्थी के लिए अभिशाप भी सिद्ध हो सकता है और इसके दुष्प्रभाव आज देखे जा सकते हैं , हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। मीडिया एक रोजगार विषयपरक विषय है। विद्यार्थी जनसंचार के विभिन्न माध्यमों में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो शिव कुमार ने कहा कि आज युवा सोशल मीडिया को मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है । इसके काफी गंभीर दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं । हमें काफी सोच समझकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मीडिया वर्कशॉप में श्री शिव कुमार, श्री हरज्ञान हिंदी, व श्रीमती शर्मिला उपस्थित रहे।