News Details
News image

Nukkad natak by Road safety club


Posted on 08/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद के रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा हरियाणा राज्य सड़क सुरक्षा सचिवालय के निर्देशानुसार प्राचार्य सत्यावन मलिक की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक और मोनो एक्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा के द्वारा मुख्य अथिति मोटर व्हीकल अधिकारी श्री संजीव कौशिक और जिला यातायात अधिकारी श्री सुरेश कुमार के अभिवादन से की गई। रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य आस्था, गिफ्टी, बिंदु, स्नेहा की टीम ने अपने नाटक के माध्यम से दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को नशरहित ड्राइविंग, हेलमेट, सीट बैल्ट, हॉर्न और रात के समय डीपर का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। जिला जींद के यातायात अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश का कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि आज भी वाहन चालक सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन चालान के डर से करते है और अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ताक पर रखते है। उन्हे इस बात का कतई आभास नहीं है कि उनका जीवन उनके परिवार के लिए कितना मायने रखता है। केडेट सचिन ने मोनो एक्टिंग के माध्यम से शराब पीकर ओवर स्पीड करने वाले चालकों की दुर्दशा का सुन्दर दृश्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों और उपस्थित अध्यापकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उप प्राचार्य शमशेर मलिक, प्रोफेसर शिव कुमार, गुरदीप, पूनम, कृष्ण कुंडू, ऋतु, रणधीर भी उपस्थित रहे।