News Details |
Voter awareness program in one day NSS CAMP at GC Jind
Posted on 28/03/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
एक दिवसीय शिविर- कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता एप सी-विजिल की जानकारी दी।
आज दिनांक 27.03.2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट्स द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में कॉलेज प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामाजिक विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की बहुत आवश्यकता है क्योंकि बहुत से सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किए जाते हैं जिससे सामाजिक विकास को बल मिलता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शिव कुमार ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने दो नई एप्लीकेशंस लॉन्च की हैं। मतदाता हेल्पलाइन एप व सी- विजिल से निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसे रिश्वतखोरी, मुक्त उपहार, शराब का वितरण, समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ नागरिकों को शिकायत करने के लिए मजबूत बनाता है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो अमन ने कहा ने कहा कि एक दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में सामाजिक जागरूकता के लिए श्रम संस्कार, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व प्रबंधन जैसे विषयों को समझा। एकदिवसीय शिविरों से स्वयंसेवकों में सामाजिक दायित्व की भावना का विकास होता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शिवकुमार, प्रो. अमन व प्रो.रीतु का विशेष सहयोग रहा।
|