News Details |
03 days workshop on personality development by Placement Cell
Posted on 26/11/2023
राजकीय महाविद्यालय जींद में प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 23 -25 नवंबर 2023 को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने की । कार्यशाला के पहले दिन जे सी आई इंडिया के राष्ट्रीय ट्रेनर रमेश सिंगला जी ने प्रतिभागियों को प्रभावी सार्वजनिक संवाद के बारे में बताया कि किस तरह हम विश्वास से परिपूर्ण होकर एक प्रभावशाली तरीके से अपनी बात समूह के सामने रख सकते हैं व समूह में श्रोता को आकर्षित कर सकते हैं। कार्यशाला के दूसरे दिन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रितौली से आई श्रीमती दिव्या ने प्रतिभागियों को साक्षात्कार कौशल के बारे में बताया कि साक्षात्कार के समय किस तरह से बैठना है, किस तरह के कपड़े पहने हैं, किस तरह से प्रश्नों के उत्तर देने हैं इत्यादि के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए साक्षात्कार में सफल होने की रणनीति को बताया। आज कार्यशाला के तीसरे दिन जे सी आई इंडिया के नेशनल ट्रेनर जे सी बाल मुकंद भोला जी ने पर्सनल ग्रूमिंग पर अपना सेशन दिया जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को स्वयं के बाहरी प्रतिरूप को किस तरह से निखार जा सकता है इस पर जानकारी दी। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल सुचारू रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा। प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ गौरव बंसल ने बताया कि विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता पूर्ण समय में सफल बनाने हेतु इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि विद्यार्थी आत्मविश्वास व अपने कौशल के आधार पर साक्षात्कारों व प्रतिस्पर्धाओं का सामना करने में सक्षम बन सकें व उन्हें सफलता प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के अंत में जे सी बाल मुकुंद भोला जी व अन्य मौजूद स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर श्री सुनील, श्रीमती मुकेश, श्रीमती पूनम, श्रीमती सोनू एवम श्रीमती यशवंती मौजूद रहे।
|