News Details
News image

parphat pheri


Posted on 15/08/2022

आज राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्या श्रीमती शीला दहिया की अध्यक्षता में एनसीसी यूनिट के द्वारा महाविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा झंडा वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 500 के करीब झंडों का वितरण किया गया। इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स ने बड़े ही अनुशासन के साथ योजनाबद्ध तरीके से सम्मान के साथ झंडों का वितरण किया। लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी एक ऐसा शब्द है जिसे बोलना तो बहुत आसान है लेकिन उसको पाने के लिये जो यातनाएं और पीड़ा सहन करनी पड़ती है उसे केवल वही अनुभव कर सकता है जो उसके लिये लड़ा हो। प्राचार्या शीला दहिया ने भी बताया कि देश का नागरिक और सरकारी कर्मचारी होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने अधिकारों का उचित तरीके से प्रयोग करते हुए अपने कर्तव्यों का भी पालन करे और संस्था की प्रगति में अपना योगदान दे तभी सही मायने में हमारा आजादी का अमृत महोत्सव सफल होगा। झण्डा वितरण समारोह के उपरान्त सभी विद्यार्थियो और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर कैम्पस मे तिरंगा शोभा यात्रा निकाली और वंदे मातरम और जय भारत माता के नारों से पूरा महाविद्यालय गूंज उठा। इस आयोजन मे एन एस एस यूनिट से कार्यक्रम अधिकारी अमन, शिव कुमार और खेल विभाग से प्रोफेसर रणधीर और सतीश मालिक का योगदान भी अति सराहनीय रहा।