News Details |
60th Annual Athletic Meet program
Posted on 29/02/2024
आज दिनांक 28-02-2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में दो दिवसीय 60वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस हर्षोलित उत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या डॉ दीपमाला लौहान, राजकीय महाविद्यालय हिसार हार्दिक आमंत्रित थी। प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बतलाया कि हमारे लिए यह गर्व और हर्ष की बात है कि मुख्यातिथि डॉ दीपमाला लौहान ने इसी महाविधालय जींद में सन 1990 से सन 2011 के गत 21 वर्षों तक हिंदी के प्राध्यापक के रूप में कार्यभार संभाला है और वें उनके विद्यार्थी भी रह चुके हैं। इस अवसर को शोभान्वित करने के लिए पूर्व प्राचार्य श्री R. C. जैन, पूर्व प्राचार्य श्री रजनीश बहल भी आमंत्रित थे। आप दोनों भी मुख्यातिथि की तरह ही महाविद्यालय जींद में लंबे समय तक कार्यरत रहें हैं। अपने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने अपने पूर्व बेस्ट एथलीट को भी आमंत्रित किया जिनमें रिटायर्ड DSO श्री दलबीर, श्री जोगिंदर सिंह, श्री अजमेर व श्री सुनील वशिष्ट भी मेहमान स्वरूप उपस्थित थे। डॉ दीपमाला लौहान ने अपने राजकीय महाविद्यालय जींद के दिनों को याद किया और महान दार्शनिक सुकरात के जीवन के एक दृष्टांत के माध्यम से बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपना सौ प्रतिशत देकर पूर्ण समर्पण भाव से काम करने का पाठ सिखलाया। मीडिया प्रभारी के रुप में अपना सहयोग देने के लिए News 7T से श्री अनिल शर्मा व Top News, Pulse 24 News और City शहर की ओर से श्री ऋषि मेंहदी रता मौजूद थे।
|