News Details
News image

Yoga session and Frist Aid training in NSS seven days special camp


Posted on 26/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद राष्ट्रीय सेवा योजना दिनांक 25-02-2024 राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय स्पेशल कैंप, पांडू पिंडारा, जींद, का द्वितीय दिन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी से जनसंचार विभाग से श्री शिव कुमार ने शिरकत की ,उन्होंने आज के युग में मीडिया रिसर्च और रोजगार विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसी के बीच उन्होंने लाइब्रेरी के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके बाद योगाचार्य श्री सूर्य देव ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा और योग के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा योगाभ्यास भी करवाया। इसी कड़ी में दूसरे सेशन में उन्होंने फर्स्ट एड के बारे में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर नरेश जागलान ने शिरकत की व विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट, जुवेनियल जस्टिस, व मानसिक स्वास्थ्य पर मोबाइल के दुष्प्रभाव आदि विषयों के बारे में जागृत किया।एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्री अमन ने बताया कि इस तरह के ज्ञानवर्धक व्याख्यान से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इसे सफल बनाने में प्रो शिवकुमार और प्रो ऋतु का भी विशेष योगदान रहा।