News Details
News image

Special Enforcement Drive For Wearing Helmet and Creating Awareness by the Road Safety Club, Govt. College Jind wef 10th to 14th Feb, 2024


Posted on 11/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद के रोड सेफ्टी क्लब के अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा द्वारा प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में हेलमेट जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत 10 से 14 फरवरी 2024 तक महाविद्यालय में हेलमेट पहन कर आने वाले सभी दुपहिया वाहन चालक विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और आम नागरिकों को एक बॉल पेन इनाम के रूप में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया जायेगा और हेलमेट ना पहनने वाले को उसको प्रयोग करने की शपथ दिलाई जायेगी। लेफ्टिनेंट बत्रा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रयोग न करने से सड़क हादसों से होने वाली क्षति को कम करना है। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हेलमेट खरीदने पर किया गया खर्चा हमारे अमूल्य जीवन की तुलना में कुछ भी नही है ।स्कूटर या मोटरसाइकिल के पीछे बैठने वाले को हेलमेट लगाना जरूरी है क्योंकि हेलमेट एक सुरक्षा सुविधा होती है जो आपकी सुरक्षा को बढ़ावा देती है। यह आपके सिर और चेहरे को सड़क पर होने वाली चोटों और दुर्घटनाओं से बचाने में मदद करता है। इस अवसर पर उप प्राचार्य शमशेर, रणधीर सिंह, नरेंद्र गोगल, कमलजीत, कृष्ण कुंडू, गुरदीप और पूनम मैडम भी उपस्थित रहे।