News Details
News image

Ek Ped Maa ke Naam activity


Posted on 18/09/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद एक पेड़ मां के नाम अभियान दिनांक: 17/09/2024 राजकीय महाविद्यालय जींद में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन की गई थी जिसमें धरती मां का ख्याल वैसे ही रखने की बात कही गई है जैसे हम अपनी मां का ख्याल रखते हैं। प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए हौसला अफजाई की तथा विद्यार्थियों को अपने आस पड़ोस और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी अमन नैन ने जानकारी दी की राजकीय महाविद्यालय जींद में इस अभियान के अंतर्गत पांच बार पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुके हैं और आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती अनु, इको क्लब इंचार्ज श्रीमती अंजना धवन व सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।