News Details |
World Cycle Day celebration
Posted on 22/06/2023
विश्व साइकिल दिवस 3 जून के मौके पर राजकीय महाविद्यालय जींद में एनएसएस और एनसीसी वालंटियर्स द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में वालंटियर्स ने महाविद्यालय से लेकर रानी तालाब तक का रास्ता साइकिल से तय किया तथा शहरवासियों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष विश्व साइकिल दिवस की थीम 'एक सतत भविष्य के लिए एक साथ सवारी' रखी गई है। वालंटियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया और वालंटियर्स को पर्यावरण संरक्षण व सतत विकास के महत्व को समझाया। इस मौके पर एनएसएस अधिकारी श्री अमन नैन, एनसीसी अधिकारी श्री पंकज बत्रा व अन्य स्टाफ सदस्यों में से श्री सतीश मलिक और श्री सोनू सिहाग मौजूद रहे।
|