News Details
News image

Meeting of all the Principals of Govt Colleges of Distt Jind with nodal officer Smt Anjali Siwach ,Deputy Director , Higher Education Deptt. Haryana held at GC JIND


Posted on 22/08/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद दिनांक 21 अगस्त 2024 राजकीय महाविद्यालय जींद में जींद जिले के प्राचार्यो की एक मीटिंग जिला नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अंजलि सिवाच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें राजकीय महाविद्यालयों के स्मार्ट क्लासरूम, वर्कलोड, आइक्यूएसी आदि विषयों पर चर्चा की गई। राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने बताया कि मीटिंग का उद्देश्य राजकीय महाविद्यालय में नैक एक्रीडिटेशन की स्थिति में सुधार लाना रहा है। जिला जींद के नौ राजकीय महाविद्यालय में केवल पांच ही नेक एक्रेडिटेड हैं राजकीय महाविद्यालय अलेवा, छात्तर, पीलूखेड़ा और सफीदों को इस दिशा में कार्य करना है। राजकीय महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास रूम की स्थिति संतोषजनक पाई गई। जिला जींद के राजकीय महाविद्यालय की मीटिंग में श्रीमती वीना कुमारी, डिस्ट्रिक्ट हायर एजुकेशन ऑफिसर जींद, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सफीदों, तानाशा हुड्डा, डा सत्यवान मलिक, जीसी जींद, जुलाना, डॉ रचना शर्मा, जीसी छात्तर, पीलूखेड़ा, डा मीनू सिंह, जीसी नरवाना व डा जय नारायण गहलावत, जीसीडब्ल्यू जींद उपस्थित रहे।