News Details
News image

NSS UNIT ACTIVITY


Posted on 21/01/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम रिपोर्ट दिनांक 20 जनवरी 2024 आज राजकीय महाविद्यालय जींद और नेहरू युवा केंद्र संगठन जींद के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थाएं युवाओं के विकास के लिए अधिक गति से कार्य कर सकेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करना रहेगा। युवा विकास, स्वास्थ्य, लाइफ स्किल्स और सेल्फ एंप्लॉयमेंट की दिशा में कार्यक्रम किए जाएंगे। जिससे युवा आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन जींद के जिला युवा अधिकारी श्री हरप्रीत ने कहा कि यूथ डेवलपमेंट एक्टिविटी और रिसोर्स शेयरिंग के माध्यम से युवाओं के विकास के लिए अधिक कार्य किए जाएंगे। नेहरू युवा केंद्र जींद जिले में ग्रामीण स्तर पर युवा क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इस अवसर पर एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्री शिव कुमार, श्री अमन, लाइजन ऑफिसर डॉ युद्धवीर रेढू, आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ सतीश कुमार मलिक उपस्थित रहे।