News Details |
Placement cell
Posted on 28/04/2023
कल राजकीय महाविद्यालय जींद में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा होनहार विद्यार्थियों के भविष्य को सुदृढ़ आधार देने के लिए एक कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए नियोजित किए गए इस शिविर समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने की। आयोजन की बागडोर प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ गौरव बंसल संभाल रहे थे। उन्हीं की देखरेख में यह विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्लेसमेंट कैंप में इंडस सालवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों का शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पूर्व चयन कर कौशल साक्षात्कार की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया । इस कड़ी प्रक्रिया के उपरांत महाविद्यालय के 16 कुशल विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को तत्काल ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया की ये विद्यार्थी जून 2023 तक निर्धारित पद पर अपना कार्यभार अवश्य संभाल लेंगे। प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने महाविद्यालय में आयोजित हुए इस सफल आयोजन के लिए प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सर्वथा सराहना की और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी ।स्थापन प्रकोष्ठ के अधिकारी डॉ गौरव बंसल ने हर्षित भाव से बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की योग्यता और कुशलता के आधार पर ही आज की नियुक्तियां हुई हैं। आज की चयन प्रक्रिया से वे बहुत संतुष्ट एवं प्रसन्न है। आज महाविद्यालय के जो 16 कुशल और योग्य विद्यार्थी रोजगार पाने में सफल हुए हैं, उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना प्रकोष्ठ करता है । इनके चयन के साथ ही अन्य विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठता से काम करने की प्रेरणा भी मिली है। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ भविष्य में भी विद्यार्थियों को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहेगा। आज संपन्न हुए शिविर में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ शमशेर सिंह ,प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती पुष्पा, श्री रवि कुमार, श्री भूपेंद्र ,भगवानदास, श्री सुनील, श्रीमती यशवंती का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा।
|