News Details
News image

Academic Administrative Audit team visited GC JIND


Posted on 20/04/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद दिनांक: 19 अप्रैल 2024 शैक्षणिक और प्रशासनिक ऑडिट आज दिनांक 19-04-2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा शैक्षणिक व् प्रशासनिक ऑडिट किया गया। इस छह सदस्य टीम में श्री एस के सिन्हा, डीन ऑफ़ अकादमिक, सी आर एस यू जींद, प्राचार्या डॉ पूनम काजल हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद, प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक राजकीय महाविद्यालय जींद, महाविद्यालय एलुमनी कमेटी के सदस्य डॉ नरेश जागलान व औद्योगिक विशेषज्ञ राजकुमार गोयल और श्री सतीष कुमार, मेंबर सेक्रेटरी आई क्यू एस सी शामिल थे। टीम ने अपने मुआइना में महाविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कागजातों का निरक्षण किया। इसके बाद टीम द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, लाईब्रेरी, आई टी सेल आदि का निरक्षण किया। टीम ने एक ओर महाविद्यालय की विशेषताओं, प्रमुखताओं का ज़िक्र किया, उनकी सराहना की, तो दूसरी ओर कमजोरियों और सुधार किये जा सकने की गुंजाइश को ध्यान में रखते हुए अपने बहुमूल्य मत रखे। सुझावों में महाविद्यालय को अपनी प्राथमिकता में रिसर्च और पी एच डी के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित प्रौद्योगिकी और परिपक्व शिक्षा को सम्मलीत करना शामिल है। महाविद्यालय के निरक्षण की रिपोर्ट टीम द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय को भेज दी गयी।