News Details
News image

Annual Prize Distribution Program


Posted on 23/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद दिनांक 22 फरवरी 2024 57 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह राजकीय महाविद्यालय जींद का 57 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वीना कुमारी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अलेवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जय नारायण गहलावत, प्राचार्य प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय जींद ने शिरकत की I वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सत्र 2022-23 के पास आउट स्टूडेंट्स को उनकी उपलब्धियां के अनुसार सम्मानित किया गया I सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की, तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयेI मुख्य अतिथि श्रीमती वीना कुमारी ने प्रतिभाशाली छात्रों को चहुँमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी तथा उनके प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए अपने अनुभव सांझा किया I और साथ ही कहा कि हम सब जानते हैं की लाइफ जीने का कोई शॉर्टकट नहीं होता I सफल बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है और आत्मविश्वास और जुनून से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे श्री जय नारायण गहलावत ने बताया कि वह विद्यार्थी बहुत ही सौभाग्यशाली है, जिसने महाविद्यालय में प्रवेश लिया है और महाविद्यालय ने हमेशा ही विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें हमेशा ही प्रोत्साहित किया हैI महाविद्यालय ने शिक्षण एवं गैर शिक्षण स्टाफ सदस्यों डॉ शमशेर सिंह, डॉ सविता पूनिया, डॉ रणधीर सिंह, श्री मनीष कुमार, श्रीमती यशवंती, श्रीमती पुष्पा, श्री कृष्ण कुंडू, श्री विक्रम सिंह, श्री शिव कुमार, श्री भगवान दास, लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा, श्री नरेंद्र, डॉ ज्योति श्योराण , श्री विशाल रेढू, श्रीमती सोनू, श्रीमती रितु रानी, श्री अमनदीप, श्री रवि जागंडा, श्री कपिल, श्री विजय गोयल, श्री संदीप लांबा, श्रीमती शीला रानी को महाविद्यालय में विशिष्ट सेवाएं देने के लिए प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गयाI कार्यक्रम में डॉ चंचल शर्मा, जूलॉजी विभाग की पुस्तक का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गयाI वार्षिक वितरण समारोह में शिक्षा, एनसीसी, एनएसएस, खेल, साइंस एग्जिबिशन एंड क्विज, इलेक्टरल क्लब, लीगल लिटरेसी, यूथ रेड क्रॉस आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को रोल ऑफ ओनर, कॉलेज कलर और मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । वर्ष 2022-23 की गतिविधियों के लिए बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से बीए फाइनल ईयर छात्र, सचिन को नवाजा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ ज्योति श्योराण ने किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉ शमशेर सिंह ने दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों का विशेष रूप से योगदान रहाI