News Details
News image

Drawing competition under the Shri Ram space week celebration


Posted on 11/02/2024

श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के अंतर्गत ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन राजकीय महाविद्यालय जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के अंतर्गत एक ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह कोष से दी जाएगी। प्रतियोगिता में छात्रों ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पूजते हुए, मां सीता द्वारा पौधे सिचते हुए, श्री राम धनुष तोड़ते हुए, श्री राम, लक्ष्मण और मां सीता द्वारा वन का भ्रमण करते हुए तथा श्री हनुमान जी और अन्य वानर सी द्वारा रामसेतु पुल बनाते हुए विषयों पर चित्र बनाए गये। प्रतियोगिता में गुंजन- प्रथम, योगेश कुमार- द्वितीय और युक्ति-तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो शिव कुमार, प्रो अंजना धवन और प्रो सुशीला का विशेष योगदान रहा।