News Details
News image

Padmashri Sh Mahavir Guddu ji paid visit to Govt College, Jind


Posted on 26/04/2024

25 अप्रैल, 2024 राजकीय महाविद्यालय के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व का विषय की पूरे विश्व में हरियाणवीं संस्कृति की अमिट छाप छोड़ने वाले सफीदों निवासी लोक कलाकार श्री महावीर गुड्डू को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार मिलने के उपरांत श्री महावीर गुड्डू जी ने कहा कि मैं राजकीय महाविद्यालय का छात्र हूं और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इस विद्यालय से पढ़ा हूं इस महाविद्यालय ने सर्वप्रथम मुझे वह मंच प्रदान किया जहां से मुझे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देश-विदेश में कर पाया और हरियाणवी संस्कृति को जिंदा रखने में अपना सहयोग दे पाया। पदम श्री अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आकर उस मंच को चुम्मा जिस मंच से वह अपनी कला का उद्घोष पूरे विश्व में फैलाने में सक्षम हो पाए । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्यवान मलिक ने इस बात पर गर्व महसूस करते हुए कहा की महाविद्यालय को ऐसी महान शख्सियत और उपलब्धियां को देखकर महाविद्यालय का सीना गदगद हो उठता है ।उनको यह पुरस्कार मिलने पर पूरे राजकीय महाविद्यालय और हरियाणवीं कला प्रेमियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।