News Details
News image

Sports activities on occasion of Republic day


Posted on 28/01/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26 जनवरी 2024 राजकीय महाविद्यालय जींद में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही हर्ष उल्लास से मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एनसीसी कैडेट से सलामी ली। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय गणतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें संविधान में दिए गए कर्तव्यों और अधिकारों का पालन करना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य आकर्षण शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई गतिविधियों का रहा। डॉ सतीश मलिक ने बताया कि महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के मध्य विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। रस्साकशी महिला वर्ग में कंप्यूटर विभाग की एक्सटेंशन प्रोफेसर श्रीमती कमलेश की टीम विजेता रही। पुरुष वर्ग में हिंदी विभाग के एक्सटेंशन प्रोफेसर श्री हरज्ञान की टीम विजय रही। महिला वर्ग में 50 मी दौड़ जूलॉजी की एक्सटेंशन प्रोफेसर श्रीमती कोमल ने जीती। पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विशाल की टीम विजयी रही। वही क्रिकेट का मैच इकोनॉमिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज सिवाच की टीम ने जीता। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा।