News Details |
NCC cadets activity on occasion of Guru Gobind Singh jayanti
Posted on 18/01/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद की 15 हरियाणा बटालियन के अंतर्गत कार्यरत एनसीसी यूनिट ने लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा के नेतृत्व में गुरु गोबिंद सिंह जयंती दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर एनसीसी केडेट्स की एक टुकड़ी ने जींद के प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब मे जाकर लंगर सेवा वितरण मैं सहयोग किया । लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने कैडेट्स को बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें और आखिरी गुरु थे। वे सिख धर्म के 9वें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे। सिख धर्म में गुरु गोबिंद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने सिख धर्म के लिए कई नियम बनाए, जिसका पालन आज भी किया जाता है। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को गुरु के रूप में स्थापित किया किया और सामाजिक समानता का पुरजोर समर्थन किया। गुरु गोबिंद सिंह जी अपने जीवनकाल में हमेशा दमन और भेदभाव के खिलाफ खड़े रहे, इसलिए वे लोगों के लिए एक महान प्रेरणा के रूप में उभरे। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि सिख समुदाय विश्व भर में अपने सेवा कार्यों के लिऐ जाना जाता है और एनसीसी केडेट्स का उनके साथ मिलकर सेवा करना एक गौरव की बात है । गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक सरदार गुरजिंदर सिंह ने महाविधालय की एनसीसी यूनिट का सेवा कार्य में सहयोग देने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
|