News Details
News image

Industrial visit by Entrepreneurship club and Chemistry Department


Posted on 28/09/2023

राजकीय महाविद्यालय thUn उद्यमिता विकास क्लब और रसायन विभाग vkt fnukad 27.09.2023 dks राजकीय महाविद्यालय जींद में उद्यमिता विकास क्लब और रसायन विभाग द्वारा एक औद्योगिक विजिट प्राचार्य सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में करवाई गईA यह औद्योगिक विजिट हरियाणा लेदर केमिकल लिमिटेड इंडस्ट्री में करवाई गई इस विजिट में विद्यार्थियों ने लेदर केमिकल्स को कैसे टेस्ट किया जाता है और उन्हें कैसे बनाया जाता है यह सीखा विद्यार्थियों ने कई इंस्ट्रूमेंट प्रैक्टिकल रूप में चलाने सीखे उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं VSVsª”ku मशीन पीएच मीटर विस्कोमीटर गैस क्रोमेटोग्राफी लिक्विड क्रोमेटोग्राफी र्युवी स्पेक्ट्रोफोटोमीटर इत्यादि बच्चों ने यह भी सीख की लेदर केमिकल्स को बनाने के लिए रॉ मटेरियल में फीनोल फोरमलडायहड युरिया सल्फ्यूरिक एसिड आदि कई केमिकल iz;ksx किए जाते हैं विद्यार्थियों ने यह भी देखा कि वहां पर 250 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर कैसे मेंटेन किया जाता है ऐसे लेदर केमिकल्स dSसे लेदर को पॉलिश किया जाता है और कौन सी MkbZ iz;ksx उसे की जाती है को पॉलिश लेदर को पॉलिश करने में एजो डाई प्रयोग करते हैं विद्यार्थियों ने बहुत ही जोश से यह विजिट का लाभ उठाया और प्राचार्य महोदय सत्यवान मलिक जी ने भी विद्यार्थियों को आश्वासन दिलाया कि हमारे यहां पर ऐसी विजिट होती रहेगी प्राचार्य महोदय ने बताया कि ऐसी औद्योगिक विजिट विद्यार्थियों के वैज्ञानिक व्यवहारिक विकास के लिए आवश्यक है डिप्टी जनरल मैनेजर श्री नरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह औद्योगिक यूनिट 1988 में शुरू की यह यूनिट इटली के तकनीकी सहयोग के साथ शुरू की गई इस औद्योगिक यूनिट से लेदर केमिकल्स का निर्यात विभिन्न देशों में किया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां पर 200 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार के लेदर केमिकल्स प्र;ksx किए जाते हैं mUgksus विद्यार्थियों को केमिकल्स की स्टोरेज प्रक्रिया भी सिखाई इस औद्योगिक विजिट में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के कqल 28 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई उन्होंने विद्यार्थियों के हर प्रश्न का उत्तर बहुत ही सहजता से दिया इस औद्योगिक यूनिट में विद्यार्थियों के साथ उद्यमिता विकास क्लब dh संयोजिका श्रीमती यशवंती व रसायन विभाग की विभाग अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर निशा और प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ गौरव बंसल मौजूद jgsA