Events and Activities Details |
60th Annual Athletic Meet program
Posted on 28/02/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
दिनांक 28 फरवरी 2024
60वी वार्षिक एथलीट मीट
आज दिनांक 28-02-2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में दो दिवसीय 60वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस हर्षोलित उत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या डॉ दीपमाला लौहान, राजकीय महाविद्यालय हिसार हार्दिक आमंत्रित थी। प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बतलाया यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमेशा सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है मुख्यातिथि डॉ दीपमाला लोहान इस अवसर को शोभान्वित करते हुए कहा कि खेल से विद्यार्थी सामाजिक होना सीखते हैंI
डॉ दीपमाला लौहान ने अपने राजकीय महाविद्यालय जींद के दिनों को याद किया और महान दार्शनिक सुकरात के जीवन के एक दृष्टांत के माध्यम से बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए अपना सौ प्रतिशत देने का पाठ सिखलाया। पूर्व प्राचार्य श्री आरसी जैन , पूर्व प्राचार्य श्री रजनीश बहल भी आमंत्रित थे।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने अपने पूर्व बेस्ट एथलीट को भी आमंत्रित किया गया l जिनमें रिटायर्ड फार्मर डीएसओ श्री दलबीर, श्री जोगिंदर बांगड़, श्री अजमेर व श्री सुनील वशिष्ट भी मेहमान स्वरूप उपस्थित थे। महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की 800 मीटर, 400 मी, 200 मी की दौड़ करवाई गई ऊंची कूद लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, ट्रिपल जंप प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया खेल प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लियाl 10000 और 5000 मीटर दौड़ में मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आशीष, द्वितीय स्थान पर यमन, तृतीय स्थान पर लाभ सिंह रहे l डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर राघव, द्वितीय स्थान पर अमन और तृतीय स्थान पर अमित रेढू रहेl जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर राघव, द्वितीय स्थान पर अमित रेढू और तृतीय स्थान पर पवन रहे और महिला वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर निशु द्वितीय स्थान पर अनु और तृतीय स्थान पर मोनिका रही 400 मीटर दौड़ में निशु ने प्रथम स्थान अनु ने द्वितीय और योगिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेता प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं इस मौके पर सभी शिक्षण और गैर शिक्षण सदस्य उपस्थित रहेl
|