Events and Activities Details
Event image

NSS CAMP


Posted on 24/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद राष्ट्रीय सेवा योजना दिनांक 24-2-2024 राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय स्पेशल कैंप, पांडू पिंडारा, जींद राजकीय महाविद्यालय जींद, एनएसएस सात दिवसीय स्पेशल कैंप, पांडू पिंडारा का शुभारंभ प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास में एनएसएस कैंप की भूमिका काफी अहम है, इसके माध्यम से युवाओं में सेवा कार्य, देशभक्ति, अनुशासन, सद्भावना, लीडरशिप और कार्यकुशलता का संचार होता है। उन्होंने संत रविदास जयंती के उपलक्ष में कहा कि युवाओं को जातिवाद मानसिकता को त्याग कर सामाजिक सद्भावना का विकास करना है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो शिव कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान वॉलिंटियर्स टीम वर्क के साथ अनेक कार्यक्रमों जैसे प्लास्टिक फ्री कैम्पस, नशा मुक्ति अभियान, आत्मनिर्भर भारत, स्वास्थ्य, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, रोड़ सेफ्टी, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, स्वरोजगार, वृद्धों की सेवा, महिला सशक्तिकरण अभियानों में शामिल रहेंगे। महाविद्यालय के उप्राचार्य डॉक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य अहम को त्याग कर सामाजिक सद्भावना का विकास करना है। यूथ रेड क्रॉस आफिसर डॉ भगवान दास ने कहा कि रक्तदान महादान है, युवाओं को रक्त के महत्व को समझना चाहिए। एनएसएस सात दिवसीय स्पेशल कैंप, पांडू पिंडारा के पहले दिन स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में प्लास्टिक फ्री कैम्पस अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कैंप के दौरान संत रविदास जयंती के अवसर पर ‘संत रविदास जी का जीवन एवं शिक्षाएं’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य, डा० शमशेर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी प्रो अमन, प्रो रीतु, प्रो भगवान दास, प्रो शर्मिला का विशेष योगदान रहा।