| Events and Activities Details |
MoU of Government College Jind with Haryana Leather Chemicals and Petro Care IOC Petrol Pump
Posted on 22/05/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद ने हरियाणा लेदर केमिकल्स और पेट्रो केयर आईओसी पेट्रोल पंप जींद के साथ दो अलग अलग समझौता ज्ञापनों एमओयू पर हस्ताक्षर किए इन समझौतों का उद्देश्य छात्रों को उद्योग से जोड़ना उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण व इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उन्हें रोजगारोन्मुखी कौशल से सुसज्जित करना है
हरियाणा लेदर केमिकल्स के साथ किए गए एमओयू के अंतर्गत छात्रों को उद्योग में इंटर्नशिप प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर प्राप्त होंगे इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि यह सहयोग छात्रों की व्यावसायिक दक्षता को सुदृढ़ करेगा और उन्हें रोजगार के योग्य बनाएगा उद्यमिता विकास क्लब की संयोजक श्रीमती यशवंती ने इसे कॉलेज और उद्योग के बीच सेतु बताते हुए कहा कि यह साझेदारी छात्रों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी
दूसरा समझौता ज्ञापन आज राजकीय महाविद्यालय जींद के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ और पेट्रो केयर आईओसी पेट्रोल पंप गोहाना रोड जींद के बीच हस्ताक्षरित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक श्री हरबीर सिंह प्रोपराइटर पेट्रो केयर आईओसी तथा प्रो ज्योति श्योराण संयोजक अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की उपस्थिति रही
इन दोनों एमओयू के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय जींद ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु का काम करते हुए रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है जिससे स्थानीय और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी
|