| Events and Activities Details |
Successful Conclusion of Viksit Bharat Youth Parliament 2025 at Government College Jind on 22nd March 2025
Posted on 22/03/2025
आज राजकीय महाविद्यालय जींद में विकसित भारत युवा संसद 2025 का सफल समापन हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की
प्राचार्य सत्यवान मलिक ने विकसित भारत युवा संसद को 1893 के विश्व धर्म संसद के संदर्भ में रखते हुए कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से भारत की संस्कृति को विश्व में गौरवान्वित किया उसी तरह हमें आज के युवाओं में नेतृत्व क्षमता और वैचारिक दृढ़ता को पहचानकर उन्हें अवसर देने की जरूरत है विकसित भारत युवा संसद इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो युवाओं को अपने विचारों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करता है
आयोजन समिति में अनिल गोयल प्राचार्य राजकीय आईटीआई जींद जेएन गहलावत प्राचार्य पीआईजी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद डॉ पूनम मोर प्राचार्य हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद सुमित्रा जिला शिक्षा अधिकारी जींद सहित अन्य शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया
निर्णायक मंडल में युवा आइकन एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सुभाष लेखक एवं शिक्षाविद् ओमप्रकाश चौहान युवा नेता एवं उद्यमी विजेंद्र सेवानिवृत्त प्राचार्य जीसी उगालन युवा नेता एवं पूर्व नगर पार्षद अनिल नागपाल शामिल थे कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र जींद के जिला युवा अधिकारी हरप्रीत ने किया इस अवसर पर कृषि विभाग नरवाना के एसडीओ डॉ बलजीत लाठर विशेष रूप से उपस्थित रहे
निर्णायकों ने 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनके नाम इस प्रकार है सौरभ तमन्या गौरव निधि अमन ईशा अंजलि भावना अंजलि सुप्रिया
उप प्राचार्य मुनीश ने कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रशासन अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ बढ़ाते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्वशक्ति को भी विकसित करते हैं
|