Events and Activities Details
Event image

Photography Compitition


Posted on 11/11/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ग्रीन कैंपस थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता दिनांक 11 नवंबर 2024 राजकीय महाविद्यालय जींद में आज वनस्पति विज्ञान जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीन कैंपस थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने फोटोग्राफी कौशल का प्रदर्शन किया और परिसर की हरियाली को सुंदर ढंग से कैप्चर किया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुश्री निशा पृथी सुश्री रीतु एवं श्री सतप्रकाश शामिल रहे जिन्होंने सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान मेघराज को मिला तथा तृतीय स्थान तमन्ना ने हासिल किया विजेताओं को इनाम राशि के साथ पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सत्यवान मलिक ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक भी बनाती हैं संयोजक श्रीमती पुष्पा ढांडा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने ग्रीन कैंपस की सुंदरता को अपने फोटोग्राफी कौशल के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया है आयोजन को सफल बनाने में डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ सविता एवं डॉ पूनम का विशेष योगदान रहा इनके सहयोग और मार्गदर्शन का कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही