Events and Activities Details
Event image

Online Surprise Quiz on Financial Literacy was Organized By Government College Jind in Collaboration with Hindu Kanya Mahavidyalaya


Posted on 26/04/2025

हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद की अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉ प्रियांका साहनी द्वारा राजकीय महाविद्यालय जींद के सहयोग से एक ऑनलाइन सरप्राइज क्विज का सफल आयोजन किया गया यह क्विज वित्तीय साक्षरता विषय पर आधारित थी जिसमें वाणिज्य संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 36 छात्रों ने भाग लिया इस आयोजन में राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य प्रो सत्यमान मलिक तथा हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद की प्राचार्या प्रो पूनम मोर ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और इस जागरूकता पहल की सराहना की क्विज मास्टर की भूमिका वाणिज्य सोसायटी के सदस्य लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने निभाई जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का संचालन रोचक एवं अनुशासित ढंग से किया इस क्विज में एमकॉम प्रीवियस कक्षा की छात्रा मानसी ने सर्वाधिक 86 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया उसे प्रोत्साहन स्वरूप लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा द्वारा एक सरप्राइज गिफ्ट भी भेंट किया गया इस क्विज के माध्यम से छात्रों में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने का सफल प्रयास किया गया जिसे सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों द्वारा सराहा गया