Events and Activities Details |
Vikshit Bharat Sankalp Yatra
Posted on 30/11/2023
राजकीय महाविद्यालय जींद
राष्ट्रीय सेवा योजना
कार्यक्रम रिपोर्ट
विकसित भारत संकल्प यात्रा
आज दिनांक 30 नवंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने बताया कि विकसित भारत यात्रा का उद्देश्य देश के अंतिम जन को विकास की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है इसके लिए पब्लिसिटी वैन देश के गांव, नगर व शहरों तक पहुंचेगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवकुमार ने बताया कि महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को इस यात्रा के संबंध में जागरूक किया जाएगा इस संबंध में महाविद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें निबंध लेखन भाषण प्रतियोगिता डिबेट आदि कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने विकसित भारत संकल्प की शपथ ली।
कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य डॉ शमशेर सिंह ने संबोधित करते हुए सभी साथियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विकसित भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अमन, रीतु एनएसएस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
|