Events and Activities Details |
International Day of Forests celebration
Posted on 21/03/2024
आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के वनस्पति विभाग के द्वारा प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस को हर साल 21 मार्च को, मानवता और ग्रह का अस्तित्व बचाये रखने और वनों, पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वन हमारे अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं। हमें वनों का संरक्षण करना चाहिए।
आज विद्यार्थियों के द्वारा चंपा, चांदनी, ग्वारपटठा, पत्थरचट, मनी प्लांट, फैन पाम, स्नेक प्लांट, आम व जामुन इत्यादि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर वनस्पति विभाग की प्राध्यापिका डॉ सविता ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि वन हमारे जीवन का अहम अंग है। वन है तो जीवन है। इनकी कटाई करके हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।
वनस्पति विभाग के प्राध्यापक श्री सतप्रकाश जी ने पौधारोपण पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से पौधारोपण से लेकर उनकी देखभाल व समय से पानी देने का भी वायदा लिया।
इस अवसर पर वनस्पति विभाग की विभाग अध्यक्ष श्रीमती रितु, डॉ सविता, श्री सतप्रकाश, श्रीमती नीतू व श्री विजय वीर भी मौजूद रहे।
|