Events and Activities Details
Event image

MoU Between Government College Jind and Jind Mangalam Diagnostic Jind


Posted on 17/05/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद और जींद मंगलम डायग्नोस्टिक जींद के मध्य एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक औद्योगिक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए इस एमओयू पर महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक तथा जींद मंगलम डायग्नोस्टिक के फाउंडर प्रमोटर एवं पार्टनर डॉ धर्मपाल जैन द्वारा हस्ताक्षर किए गए इस सहयोग का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटर्नशिप औद्योगिक प्रशिक्षण आउटरीच प्रोग्राम्स प्रेरक सत्रों तथा प्रसारण अनुभव प्रदान करना है यह साझेदारी उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सेतु का कार्य करेगी जिससे विद्यार्थियों को व्यवसायिक दृष्टिकोण प्राप्त होगा इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि यह एमओयू छात्रों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा इससे उन्हें उद्यमिता के अवसरों की पहचान होगी और भविष्य की दिशा तय करने की प्रेरणा मिलेगी उद्यमिता विकास क्लब की संयोजिका श्रीमती यशवंती ने कहा कि आज के समय में छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान अत्यंत आवश्यक है जो कौशल विकास और उद्यमशीलता के लिए अनिवार्य है यह एमओयू न केवल विद्यार्थियों को रिसर्च अकादमिक और हेल्थकेयर से जुड़े अनुभव प्रदान करेगा बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि करेगा आने वाले समय में यह समझौता विद्यार्थियों के लिए बहुआयामी लाभ लेकर आएगा तथा उन्हें औद्योगिक जगत से जोड़ते हुए करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा