Events and Activities Details
Event image

MoU Between Government College Jind and Gandhi Education and Social Development Organization Jind


Posted on 28/04/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में सामाजिक संस्था महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन ओर राजकीय महाविद्यालय जींद ने एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए उन्होंने कहा कि इस सहयोगात्मक पहल का उद्देश्य महाविद्यालय की छात्र छात्राओं के शैक्षणिक और कौशल विकास को बढ़ावा देना है राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कार्यक्रम में सहायता प्रदान करेगा जिससे उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त हो सकेगा समझौता ज्ञापन पर संस्था के अध्यक्ष श्री राजकुमार भोला और कानूनी सलाहकार एडवोकेट दर्शन सिंह ढांडा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने हस्ताक्षर किए और एक दूसरे के साथ आदान प्रदान किया राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने इस सहयोग पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के साथ यह समझौता हमारे महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों के लिए केवल पुस्तकीय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है इस एमओयू के माध्यम से हमारी छात्र छात्राओं को न केवल उद्योग जगत का अनुभव मिलेगा बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास को भी बढ़ावा मिलेगा हम श्री राजकुमार भोला और उनकी टीम के आभारी हैं और इस साझेदारी के सफल होने की आशा करते हैं इस अवसर लोक प्रशासन विभाग तथा राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ युद्धवीर रेढू डॉ विजयवीर एवं श्रीमती सुशीला रानी उपस्थित रही इस सहयोगात्मक प्रयास से राजकीय महाविद्यालय की छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे और उनके समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी दोनों संस्थान इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं