| Events and Activities Details |
One day online National interdisciplinary Seminar SITE 2025 organised by Government college Jind
Posted on 10/05/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य और सफल आयोजन किया गया यह सेमिनार महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सेमिनार के संयोजक श्री गौरव बंसल और डॉ ज्योति लड़वाल रहे जिनके कुशल संचालन में पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया गया
सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रो दिलबाग सिंह थे जबकि उद्घाटन सत्र में डॉ कुलदीप सिंह छिकारा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि ऐसे सेमिनार न केवल अकादमिक विकास को बढ़ावा देते हैं बल्कि विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को विचारों के आदान प्रदान का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करते हैं इससे शोध एवं नवाचार को नई दिशा मिलती है
सेमिनार संयोजक श्री गौरव बंसल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह सेमिनार शिक्षाविदों शोधकर्ताओं एवं विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध हुआ है जिसमें विविध विषयों पर सारगर्भित विमर्श हुआ प्रतिभागियों का उत्साह और सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही
सेमिनार के अंतर्गत कुल सात तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिनमें एक विशेष प्लैटिनम सत्र भी शामिल था इस सत्र में 10 सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें से श्रेष्ठतम 3 शोध पत्रों को चयनित कर सम्मानित किया गया
इस राष्ट्रीय सेमिनार में कुल 136 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए तथा 460 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया यह आयोजन शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए अपने विचारों अनुभवों और नवाचारों को साझा करने का एक प्रभावशाली मंच साबित हुआ
|