| Events and Activities Details |
Organization of District Level Online Startup Competition at Government College Jind on 11th March 2025
Posted on 11/03/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास क्लब एवं कॉमर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय ऑनलाइन स्टार्टअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अलेवा एसडी गर्ल्स कॉलेज उचाना मंडी शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय जुलाना सरला मेमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय सफीदों प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद और राजकीय महाविद्यालय जींद सहित जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 48 प्रतिभागियों ने अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की
महाविद्यालय प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आधुनिक समय में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं विद्यार्थियों को इनमें सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए ताकि उनमें उद्यमिता कौशल एवं प्रेरणा विकसित हो सके
वाणिज्य सोसाइटी की संयोजिका डॉ ज्योति लाडवाल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी सहयोग प्रदान किया और प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति देने का उपयुक्त मंच उपलब्ध कराया
उद्यमिता विकास क्लब की संयोजिका प्रो यशवंती ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सहायक प्रो मनोज सिवाच प्रो सोनू सिहाग एवं प्रो भगवान दास शामिल रहे
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमन रेढू एमएससी प्रीवियस राजकीय महाविद्यालय जींद द्वितीय स्थान पर गौरव एमकॉम प्रीवियस राजकीय महाविद्यालय जींद और तृतीय स्थान पर नवीन कुमार बीकॉम द्वितीय वर्ष शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय जुलाना रहे
प्रतियोगिता के दौरान कमेटी के सदस्य प्रो नवीन सिंगला प्रो ऊषा प्रो रवि कुमार प्रो निशा पृथी भी उपस्थित रहे
|