| Events and Activities Details |
Government College Jind organised Campus Placement in association with NIIT for AXIS Bank
Posted on 22/03/2025
आज राजकीय महाविद्यालय जींद में प्लेसमेंट सेल द्वारा एन आई आई टी के संयुक्त तत्वाधान में एक्सइस बैंक के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मालिक ने की कैंप में एन आई आई टी टीम के सदस्यों ने 52 रजिस्टर्ड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व साक्षात्कार लिए साक्षात्कार एक्सइस बैंक में सहायक प्रबंधक के पद के लिए किए गए प्राचार्य सत्यवान मालिक ने बताया के महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष ऐसे आयोजन करता है ताकि विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर डिग्री पूरी करते ही मिल जाए प्लेसमेंट सेल अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ गौरव बंसल ने बताया कि विद्यार्थियों का कॉरपोरेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक में सहायक प्रबंधक के पद से अपना करियर शुरू करना बहुत बड़ा अवसर है डॉ बंसल ने बताया कि महाविद्यालय आगे भी इसी तरफ के आयोजन करता रहेगा कैंप में एन आई आई टी टीम द्वारा प्रथम चरण में 29 विद्यार्थियों को दूसरे चरण के लिए चयनित किया गया कैंप में श्री मनोज चहल श्री सुनील सुश्री रचना का सहयोग सहरानीय रहा
|