Events and Activities Details |
Today a workshop on "Mobile Repairing" organised by Entrepreneurship Development Club
Posted on 10/02/2024
आज 10 दिनांक फरवरी 2024 को महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसका विषय “मोबइल रिपेयरिंग” रहा मुख्य प्रवक्ता ग्लोबल इंटरप्राइजेज जींद से श्री अभिषेक सिंगल जी रहे| जिन्होंने मोबाइल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विधार्थियों को देते हुए मोबाइल के इतिहास और विकास के बारे में बताया तथा इसके विभिन्न हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉम्पोनेन्ट को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से समझाया| साथ ही विधार्थियों को इस फिल्ड में उपलब्ध विभिन्न अवसरों की जानकारी प्रदान की| विधार्थियों दुारा मोबाइल रिपेयरिंग के विषय में पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का उतर बड़े ही सहज तरीके दिया| महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी ने कहा कि मोबाइल आज के जीवन की आवश्यकता हैं और उद्यमिता हेतु इसमे विभिन्न अवसर उपलब्ध है जिन्हें पहचानने और कार्यरूप देने की जरूरत है साथ ही इसके अत्याधिक प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सजग रहने की भी जरूरत है| इस कार्यशाला में कुल 67 विधार्थियों ने भाग लिया| इस अवसर पर उद्यमिता विकास क्लब की संयोजिका श्रीमती यशवंती, श्री भगवान दास, निशा परुथी,श्री रवि गर्ग, श्री मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे|
|