Events and Activities Details |
National Library Day Celebration
Posted on 12/08/2024
आज दिनांक 12-08-2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में नेशनल लाइब्रेरी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह दिन डॉक्टर एस आर रंगनाथन जिन्हें भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है का जन्मदिन भारत में हर साल राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री महिपाल जी को आमंत्रित किया गया इस अवसर पर महिपाल जी ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी इसी के साथ उन्होंने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया पर महत्वपूर्ण बातें भी बताएं इस कार्यक्रम में बच्चों विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में पुस्तकालय की संयोजिका श्रीमती अंजना धवन ने प्राचार्य जी वह महिपाल जी का धन्यवाद किया और मंच का संचालन श्रीमती शर्मिला ने किया। कार्यक्रम के अंत तक श्रीमती सुनीता श्रीमती रितु रानी सीमा रानी पूनम बिट्टू भी मौजूद रहे।
|