Events and Activities Details
Event image

Sports achievement of GC JIND Kabaddi Team


Posted on 22/10/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद की कबड्डी नेशनल स्टाइल टीम मैन ने लगातार हैट्रिक बनाते हुए कांटे के मुकाबले में राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना को एक अंक के अंतर से हराते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है इस खुशी में प्राचार्य महोदय को और हेड ऑफ द डिपार्टमेंट रणधीर सर डॉक्टर सतीश मालिक और सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को बहुत बहुत बधाई और उनका सहयोग के लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद