Events and Activities Details
Event image

Seven days NSS CAMP at GC Jind


Posted on 28/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद दिनांक- 28 फरवरी 2024 आज राजकीय महाविद्यालय जींद कि एनएसएस यूनिट द्वारा 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का पांचवा दिन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर पोस्टर बनाए। इस अवसर पर श्रीमती अंजना धवन, इको क्लब इंचार्ज, राजकीय महाविद्यालय जींद ने बताया कि सभी जीव- जंतु पर्यावरण का हिस्सा है और यह हमारा दायित्व है कि हम इसे संरक्षित रखें, अन्यथा मनुष्य जाति का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। प्रोफेसर शिवकुमार ने विद्यार्थियों को वर्क डायरी बनाने और रिपोर्ट राइटिंग के बारे में जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन ने बताया कि प्रतियोगिता के साथ-साथ विद्यार्थियों को व्याख्यान के माध्यम से विभिन्न तरह की जानकारियां दी जाती है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इसे सफल बनाने में मैडम रितु का भी विशेष योगदान रहा।