| Events and Activities Details |
Government College Jind
Extension Lecture Organized on Mental Health
Posted on 20/02/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में मनोविज्ञान विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अलका सेठ ने शिरकत की
प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि मनोविज्ञान सीखने व्यवहार और मानसिक विकास को समझने में मदद करता है शिक्षा केवल जानकारी नहीं बल्कि आत्म मूल्यांकन से आत्म जागरूकता और समस्या समाधान कौशल विकसित करने की प्रक्रिया है सही मार्गदर्शन से सीखने की गुणवत्ता बढ़ती है जिससे शिक्षा अधिक प्रभावी बनती है
कार्यक्रम के दौरान डॉ अलका सेठ ने मेंटल हेल्थ अमंग स्टूडेंट्स एंड हाउ टू हैंडल स्ट्रेस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने स्ट्रेस इन्वेंटरी की सहायता से विद्यार्थियों का स्ट्रेस मापन किया और उनसे संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया इसके पश्चात उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के प्रभावी उपायों से अवगत कराया
उपप्राचार्य श्री मुनीश ने कहा कि जब सोच और व्यवहार में अंतर होता है तो व्यक्ति तनाव महसूस करता है जिसे संज्ञानात्मक असंगति कहा जाता है सही शिक्षा से विद्यार्थी कथनी और करनी में तालमेल बैठाकर संतुलित जीवन जी सकते हैं
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम पूनम ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस व्याख्यान से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के उपयोगी सुझाव मिले
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो मंजीत प्रो राहुल प्रो सविता प्रो चंचल छात्र छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे
|