Events and Activities Details
Event image

Financial Education and investor awareness Program organised by Commerce Society


Posted on 18/10/2023

राजकीय महाविद्यालय जींद के वाणिज्य विभाग में कार्यरत कामर्स सोसायटी के द्वारा प्रिंसिपल श्री सत्यवान मलिक और एचओडी मुनीश कुमार की अध्यक्षता में वित्तीय शिक्षा एवं विन्योगकर्ता जागरूकता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मु्ख्य वक्ता के तौर पर श्री रामफल पूनिया जी ने शिरकत की। प्रोफेसर लाभ सिंह ने मुख्य अथिति का संक्षिप्त परिचय दिया । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के एमकॉम और बीकॉम के विद्यार्थियों को स्टॉक मार्केट , म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता, सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पूनिया ने बताया कि थोड़ी सी बचत कर और उसे उचित तरीके से विनयोग कर हम अपने भविष्य की जरूरत के लिऐ बहुत बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं । इस अवसर पर उप प्राचार्य श्री शमशेर जी, वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर पंकज बत्रा, यशवंति मैडम, युद्धवीर, सोनू सिहाग और शर्मिला भी उपास्थित रहे।