Events and Activities Details |
Debate competition organised by Geography Department
Posted on 21/03/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद के युवा भूगोल क्लब के तत्वाधान में विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत 21/3/2024 को "क्या जलवायु परिवर्तन मानव के अनुकूल है या प्रतिकूल" पर वाद- विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर 16 विधार्थियो ने भाग लिया
श्री मनीष कुमार कामर्स विभाग, श्रीमती शीला दहिया हिन्दी विभाग से और श्रीमती प्रेम पूनम मनोविज्ञान विभाग से ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई जिसमें प्रथम स्थान - अमन एंव योगेश ने, द्वितीय स्थान - अमन एंव प्रियंका ने और तृतीय स्थान - गौरव एवं राहुल ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने विधार्थियो को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा कि कालेज में पुरा साल विभिन्न गतिविधियों को करवाया जाता है , इन सब गतिविधियों में विधार्थियो को बढ चढ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके । भूगोल विभाग के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह , डॉ कृष्ण कुमार ,श्री रवि कुमार, श्री वरूण कुमार , श्रीमती पूनम रानी,डॉ रीना रानी,श्रीमती रितु रानी इस अवसर पर उपस्थित रहे l
|