Events and Activities Details |
Extension lecture on occasion of Ozone Day Celebration at GC Jind
Posted on 13/09/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
ओजोन परत और जलवायु परिवर्तन पर व्याख्यान
दिनांक: 13 सितंबर 2024
राजकीय महाविद्यालय जींद के भूगोल ,मनोविज्ञान , शारीरिक शिक्षा एंव दर्शनशास्त्र विभाग के सहयोग द्वारा एंव युवा भूगोल क्लब के तत्वाधान में एक विस्तार व्याख्यान करवाया गया। जिसके अंतर्गत श्री विजेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक भूगोल विभाग, राजकीय महाविद्यालय जुलाना ने
ओजोन परत के कमजोर होने से हो रहे जलवायु परिवर्तन में बदलाव पर एक व्याख्यान दिया। ओजोन क्षरण के पांच मुख्य स्रोत हैं जिनमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन प्रमुख भूमिका निभाते हैं। जिसके कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है जो संपूर्ण प्राणी जगत को प्रभावित करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य सत्यवान मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि ओजोन परत का क्षरण एक वैश्विक चिंता है, ओजोन परत के क्षरण से धरती का तापमान बढ़ रहा है और इसके परिणामस्वरूप वैश्विक पर्यावरण असंतुलन पैदा हो रहा है। जलवायु परिवर्तन ने सिंधु घाटी सभ्यता को भी निगल लिया था, इसलिए समय रहते सचेत रहें।
इस विस्तार व्याख्यान में भूगोल विभाग के 86 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया । भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम सिंह, डाॅ कृष्ण कुमार, रवि कुमार, डॉ रीना रानी, रितु रानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई l
|