Events and Activities Details
Event image

Extension lecture under the aegis of the Young Geography Club


Posted on 05/02/2025

युवा भूगोल क्लब के तत्वावधान में विस्तार व्याख्यान राजकीय महाविद्यालय जींद के युवा भूगोल क्लब के तत्वाधान में एक विस्तार व्याख्यान करवाया गया जिसके अंतर्गत श्री नवनीत सहायक अभिलेखपाल दिल्ली राज्य अभिलेखागार दिल्ली ने राखीगढ़ी के आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक आयामों के संदर्भ में अपना विस्तृत व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि आज के युग में जो आर्थिक परिवर्तन हो रहा है वह इतिहास से प्रेरित है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान इतिहास की नींव पर टिका है और अगर इतिहास समृद्ध है तो वर्तमान का समृद्ध होना सुनिश्चित है इस विस्तार व्याख्यान में भूगोल और इतिहास विभाग के 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम सिंह डॉ कृष्ण कुमार वरुण कुमार पूनम रानी डॉ रीना रानी रितु रानी सुनील जट्टान रामकुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई