Events and Activities Details
Event image

Vikshit Bharat Utsav


Posted on 19/12/2023

राजकीय महाविद्यालय जींद कार्यक्रम रिपोर्ट विकसित भारत उत्सव दिनांक 18 12 2023 राजकीय महाविद्यालय जींद विकसित भारत उत्सव के अंतर्गत विकसित भारत @ 2047 पर कॉमर्स विभाग के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्यवान मालिक द्वारा की गई। प्राचार्य ने बताया गया कि भारत विकास जागरूकता कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी की एक ऐसी मुहिम है, जो गांव से गांव और शहर तक भारत को विकासशील से विकसित की ओर ले जाने का एक सुनहरा कदम है। इस कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट के द्वारा ऑनलाइन तरीके से कराया गया। कॉमर्स विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मनीष कुमार ने बताया कि विकसित भारत@2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस विजन में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलु शामिल हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने जुड़कर कार्यक्रम में अपना योगदान दिया । प्रमुख वक्ता मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने कहा की देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से सम्मिलित करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, 'विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज़' कार्यक्रम है। यह पहल विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम में संयोजक सहसंयोजक डॉ शर्मिला, डॉ भूपेंद्र, डॉ ज्योति श्योराण, पुष्पा ढांडा, यशवंती आदि स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके कार्यक्रम को सफल बनाया।