| Events and Activities Details |
MoU Between Government College Jind and Paras HP Gas Service Jind on 21st May 2025
Posted on 21/05/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद और पारस एच पी गैस सर्विस जींद के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करना उन्हें उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं से अवगत कराना और शिक्षा तथा उद्योग के बीच सहयोग को सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन पारस एच पी गैस कार्यालय में किया गया जिसमें दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। यह समझौता विद्यार्थियों के व्यावसायिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है ताकि वे शिक्षा के साथसाथ व्यवहारिक ज्ञान भी अर्जित कर सकें।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने इस साझेदारी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा हमारे विद्यार्थी अब कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर औद्योगिक वातावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यह सहयोग उन्हें नौकरी के बेहतर अवसर दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। हम पारस एच पी गैस सर्विस के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमारे छात्रों के भविष्य को सँवारने की दिशा में यह सराहनीय पहल की है।
पारस एच पी गैस सर्विस जींद के प्रोप्राइटर श्री विनोद कुमार बंसल ने इस अवसर पर कहा हम इस समझौते को एक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में देखते हैं। हमारा उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। हम मानते हैं कि यदि शिक्षा संस्थान और उद्योग एक साथ मिलकर कार्य करें तो देश की युवा शक्ति को नई ऊँचाइयाँ मिल सकती हैं।
समझौते के तहत पारस एच पी गैस सर्विस महाविद्यालय के चयनित अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करेगी। इस दौरान छात्रों को व्यावसायिक संचालन ग्राहक सेवा वितरण प्रणाली लेखा प्रबंधन एवं सुरक्षा मानकों से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल प्रशिक्षण के पश्चात योग्य छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के समन्वयक श्री गौरव बंसल अन्य संकाय सदस्य एवं पारस HP गैस सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस समझौते को आने वाले समय में अन्य स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के साथ सहयोग स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।
राजकीय महाविद्यालय जींद द्वारा की गई यह पहल न केवल विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाएगी बल्कि स्थानीय स्तर पर उद्योगशिक्षा समन्वय को भी नई दिशा प्रदान करेगी।
|