Events and Activities Details |
Youth parliament and blood Donation Camp at GC Jind
Posted on 07/03/2024
आज दिनांक 07-03-2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में "जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद" का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजकीय महाविद्यालय जींद व नेहरू युवा केंद्र जींद के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक महोदय डॉ कृष्ण लाल मिड्डा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं से परिचित कराया जैसे 450 करोड़ के भाखड़ा नदी प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज।
प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है। जनसंख्या की दृष्टि से भारत एक युवा देश है इस कारण देश के लोकतन्त्र को मजबूत करने में युवाओं की विशेष भूमिका है।
भारतीय संसद की तर्ज़ पर ही युवा संसद का संचालन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न भूमिकाएं अदा की। छात्रा तमन्ना ने अध्यक्ष, प्रिया ने महासचिव, योगेश ने प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका प्रवेश ने निभाई। छात्रों को उनकी भूमिका निभाने के लिए तैयार करने में प्राध्यापक डॉ रामकुमार, डॉ विजयवीर, डॉ मंजीत, सुश्री सुशीला और श्री सुनील जटायन का सहयोग रहा।
इसके साथ महाविद्यालय और नेहरू युवा केंद्र द्वारा नई शिक्षा नीति और संविधान पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जिसमें गौरव, योगेश और योगेश ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरदीप (गायन), संजू (एकल नृत्य), संपत, सलोनी, संजू, गौरव, अंजू, अंकित को भी पुरस्कृत किया गया।
मंचसंचालन डॉ शर्मिला ने किया और साथ ही बताया कि महिला सशक्तिकरण तब सफल हो सकता है जब नारी जागरूक अभियान घर घर चलाया जाए।
युवा संसद के अलावा महाविद्यालय ने नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया।
श्री हरप्रीत, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, जींद और श्री नर सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम के सम्मानित सदस्य श्री प्रिंस मुदगल ,श्री वीरेंद्र , श्री आनंद , श्री जयदेव जी उपस्थित रहे।
कार्यकर्म को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवकों और महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों का बेहतरीन योगदान रहा।
|