Events and Activities Details |
Group Discussion Competition
Posted on 22/08/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
समूह चर्चा प्रतियोगिता
दिनांक 22/08/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर समूह चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 37 छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मानव जीवन में महत्व का विस्तार से चर्चा करना रहा। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर शमशेर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हमारे दैनिक जीवन में नई क्रांति बनने जा रही है। एआई रोजमर्रा का काम स्वचालित ढंग से, तेजी से और सटीकता से करने में सक्षम है। इसका इस्तेमाल करना सीखना भविष्य के लिए अनिवार्यता बनने जा रही है। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थीयों को नई तकनीकों से अवगत कराती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के बॉटनी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, जूलॉजी विभाग और कंप्यूटर विभाग के सामुहिक तत्वाधान में श्रीमती पुष्पा ढांडा की अध्यक्षता में हुआ।
निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती सीमा, सुमन कंप्यूटर साइंस विभाग और श्रीमती चंचल जूलॉजी विभाग ने निभाई।
इस अवसर पर वनस्पति विभाग से डॉ सविता और जैव प्रौद्योगिकी विभाग से डॉ वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और अक्षय वर्मा का ग्रुप प्रथम स्थान, गुरदीप का ग्रुप दूसरे स्थान पर, और जतिन एवं गौरव का ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।
|